बजट(Budget) क्या होता है | बजट का मुख्य महत्व क्या है?

बजट एक प्रकार का प्रपोज़ल होता है जो हर साल उस समय के फाइनेंस मिनिस्टर द्वारा पार्लियामेन्ट में पेश किया जाता है।

यह हर साल 1 फरवरी को पार्लियामेंट में पेश होता है।

लेकिन जिस साल चुनाव होता है उस साल बजट 1 फरवरी को पेश ना होकर जब नई सरकार गठित हो जाती है उसके बाद बजट को पेश किया जाता है।

बजट(Budget) क्या होता है?

बजट एक प्रकार का प्रपोजल है जिसमें सरकार यह बताती है कि वह 1 साल में क्या-क्या खर्चा करने वाली है और वह टैक्स में क्या परिवर्तन करने वाली है

बजट एक प्रपोजल होता है जो कि उस समय की सरकार द्वारा लाया जाता है

इस प्रपोजल में तीन बातें होती हैं

पहला की सरकार कितना खर्चा करने वाली है उस फाइनेंशियल ईयर में,और

बजट में जो दूसरा प्रपोजल हो टैक्स से रिलेटेड होता है की इनकम टैक्स में क्या क्या परिवर्तन किए जाएंगे और जीएसटी में क्या-क्या परिवर्तन होगा

और कुछ मिसलेनियस प्रपोजल होते हैं।

1) एक साल में सरकार द्वारा किये जाने वाले खर्चे

इसमें सरकार यह दिखाती है कि वह 1 साल में कहां-कहां खर्चा करना चाहती है। किस-किस जगह डेवलपमेंट में पैसों का यूज होने वाला है और कितना यूज होने वाला है। जैसे सरकार कहती है कि हम देश में स्कूल बनाएंगे जहां बच्चों के खेलने के लिए स्टेडियम बनाए जाएंगे इस प्रकार से होने वाले खर्चों को दर्शाती है।

2) सरकार द्वारा टैक्स में परिवर्तन

बजट में जो दूसरा प्रपोजल हो टैक्स से रिलेटेड होता है की इनकम टैक्स में क्या क्या परिवर्तन किए जाएंगे और जीएसटी में क्या-क्या परिवर्तन होगा।

बजट में जो टैक्स रिलेटेड प्रपोजल होता है उसे फाइनेंस बिल कहते हैं जब बजट पार्लियामेंट द्वारा 50% से अधिक मेजॉरिटी से पास कर दिया जाता है तो यही बिल फाइनेंस एक्ट हो जाता है।

बजट पास कब किया जाता है ?

जब बजट पार्लियामेंट में पेश होता है तो उस दिन फाइनेंस मिनिस्टर इस बजट को पूरे पार्लियामेंट में पढ़कर सुनाते हैं और उसके बाद उस बजट की एक-एक कॉपी सारे मिनिस्टर को दे दी जाती है।

और उस दिन उस बजट पर कोई बातचीत नहीं होती कि वह पास होगा कि नहीं होगा या वह बजट अच्छा है या नहीं है

तो बजट की एक-एक कॉपी देने के बाद कुछ दिनों के बाद जब पार्लियामेंट की दोबारा बैठक होती है तब उस बजट के प्रति चुनाव कराए जाते हैं और अगर 50% से अधिक वोट  बजट की हित में होने पर उस बजट को पास कर दिया जाता है।

People Also Ask

बजट (Budget) हर साल कब पेश किया जाता है ?

यह हर साल 1 फरवरी को पार्लियामेंट में पेश होता है लेकिन जिस साल चुनाव होता है उस साल बजट 1 फरवरी को पेश ना होकर जब नई सरकार गठित हो जाती है उसके बाद बजट को पेश किया जाता है

बजट (Budget) कौन पेश करता है ?

बजट फाइनेंस मिनिस्टर द्वारा पार्लियामेन्ट में पेश किया जाता है

फाइनेंस बिल और फाइनेंस एक्ट क्या होता है और इसमें क्या अंतर होता है ?

बजट में जो टैक्स रिलेटेड प्रपोजल होता है उसे फाइनेंस बिल कहते हैं जब बजट पार्लियामेंट द्वारा 50% से अधिक मेजॉरिटी से पास कर दिया जाता है तो यही बिल फाइनेंस एक्ट हो जाता है

बजट पास कब किया जाता है ?

बजट की एक-एक कॉपी देने के बाद कुछ दिनों के बाद जब पार्लियामेंट की दोबारा बैठक होती है तब उस बजट के प्रति चुनाव कराए जाते हैं और अगर 50% से अधिक वोट बजट की हित में होने पर उस बजट को पास कर दिया जाता है

मेरा नाम Rakendra Maurya है। मैं पिछले 3 सालों से फाइनेंस के फील्ड में पढ़ाई कर रहा हूं। इस वेबसाइट पर मैं आपको Income Tax के बारे में और ITR कैसे भरते है सारी जानकारी देने वाला हु।

Leave a Comment