Income Tax Portal पर पहली बार रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Income Tax Portal पर पहली बार रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको निचे दिए गए 8 स्टेप को फॉलो करना होगा।

स्टेप 1 : इनकम टैक्स में पहली बार अकाउंट बनाने के लिए आपको इनकम टैक्स पोर्टल पर जाना होगा।

वहां आपको ऊपर Right कार्नर में रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करना है।

Register On Income Tax Portal 1
ITR पोर्टल होमपेज

स्टेप 2: आपको अपना पैन(PAN) नंबर एंटर करना है और वैलिडेट(Validate) बटन पर क्लिक करना है।

Register On Income Tax Portal 2 3
पैन(PAN) नंबर एंटर

अगर आपने गलत पैन कार्ड नंबर एंटर किया है तो आपको ऐसा मैसेज देखने को मिलता है।

और अगर आपका पैन कार्ड बना हुआ है और आपने सही पैन कार्ड नंबर एंटर किया है तो आपको ऐसा मैसेज देखने को मिलता है।

इसके बाद आपके सामने Yes या No का ऑप्शन आता है।

अगर आप एक इंडिविजुअल (Individuals) है तो आपको Yes पर क्लिक करना है।

स्टेप 3 : अब आपको अपनी 4 बेसिक डिटेल भरनी है।

Register On Income Tax Portal 3 1
बेसिक डिटेल

सबसे पहले आपको अपना पूरा नाम Last Name के ऑप्शन में भरना है।

अगर आपने अपने नाम की कोई भी Spelling मिस्टेक की तो आपको ऐसा मैसेज देखने को मिलेगा।

इसलिए आपका नाम जैसा आपके पैन कार्ड में लिखा है आपको बिलकुल वैसा ही भरना है।

फिर आपको अपनी Date Of Birth और Gender सेलेक्ट करना है।

उसके बाद आपको Resident( भारतीय नागरिक) ऑप्शन को सेलेक्ट करना है

स्टेप 4 : बेसिक डिटेल वेरीफाई होने के बाद आपको Contact डिटेल भरना है।

Copy of Register On Income Tax Portal 4
Contact डिटेल

जिसमे सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर और वह नंबर किसका है यह भी बताना हैं।

वैसे ही ईमेल आईडी और वह किसकी हैं (जैसे- खुद का ,पापा ,मम्मी ,भाई ,बहन आदि )

और फिर अपना एड्रेस की डिटेल भरनी है और Continue के बटन पर क्लिक करना है।

स्टेप 5: Contact डिटेल में आपने जो मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दिया है उस पर आपको OTP भेजा जायेगा

आप मोबाइल ओटीपी वाले सेक्शन में मोबाइल ओटीपी और ईमेल ओटीपी वाले सेक्शन में ईमेल ओटीपी डालकर अपने मोबाइल और ईमेल को वेरीफाई करें।

Register On Income Tax Portal 8
ओटीपी एंटर करें

स्टेप 6: अब आपको आपकी बेसिक और Contact डिटेल का प्रीव्यू दिखाया जायेगा जहा आप अपने डिटेल को वेरीफाई कर सकते है।

Register On Income Tax Portal 5
अपनी डिटेल वेरीफाई करें

अगर आपको कोई डिटेल जो आपने एंटर की है वो गलत लगती है तो आप यहा Edit भी कर सकते है।

सभी डीटेल को वेरीफाई कर लेने के बाद कन्फर्म बटन पर क्लिक करें

स्टेप 7: अब आपको अपने प्रोफाइल के लिए पासवर्ड बनाना है जिसकी मदद से आप फ्यूचर में कभी भी इस पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है।

Register On Income Tax Portal 6
अपना पासवर्ड बनाये

तो यहा अपना पासवर्ड बनाये और रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 8: जैसे ही आप ऊपर दिए गए 7 स्टेप को सही सही फॉलो कर लेते है तो आप इनकम टैक्स पोर्टल पर सक्सेस फुल्ली रेजिस्टर्ड हो जाते है।

और आपको Registered Successfully मैसेज आता है आप निचे दिए गए इमेज में देख सकते है।

Register On Income Tax Portal 7
Registered Successfully

मेरा नाम Rakendra Maurya है। मैं पिछले 3 सालों से फाइनेंस के फील्ड में पढ़ाई कर रहा हूं। इस वेबसाइट पर मैं आपको Income Tax के बारे में और ITR कैसे भरते है सारी जानकारी देने वाला हु।

Leave a Comment