रिवाइज्ड रिटर्न (Revised Return) कैसे भरें

रिवाइज्ड रिटर्न (Revised Return) भरने के लिए आप निचे दिए गए 5 स्टेप को फॉलो करके आसानी से भर सकते है।

स्टेप 1: सबसे पहले स्टेप में आपको अपने इनकम टैक्स पोर्टल में लॉगिन करना है।

और अपने ओरिजिनल आईटीआर (Original ITR) जो आपने पहले भरा था उसका Acknowledgement नंबर और रिटर्न भरने की तारीख(Date) को नोट कर लेना है।

जब आपकी ओरिजिनल आईटीआर (Original ITR) कम्पलीट हो जाती है तब आपको एक Acknowledgement नंबर मिलता है।

जैसा की आप इमेज में देख सकते है –

रिवाइज्ड रिटर्न स्टेप 1
रिवाइज्ड रिटर्न स्टेप 1

स्टेप 2: Revised ITR भरने का भी वही प्रोसेस होता है जो आपने पहले अपनाया था सबसे पहले आपको e-File मेनू पर क्लिक करना है।

रिवाइज्ड रिटर्न स्टेप 2
रिवाइज्ड रिटर्न स्टेप 2

फिर Income Tax Return →→File Income Tax Return फिर आपको अपना असेसमेंट ईयर(Assessment Year) सेलेक्ट करना है।

स्टेप 3: अब अगले स्टेप में आता है की आपको कौन सा ITR form भरना है → Select ITR Form

रिवाइज्ड रिटर्न स्टेप 3
रिवाइज्ड रिटर्न स्टेप 3

🟢अगर आपके पहले ITR में कुछ जानकारियों को केवल अपडेट करना है तो आप वही ITR फॉर्म भरेंगे जो आपने पहले भरा था।

🟢लेकिन आपने गलती से गलत फॉर्म भर दिया था जैसे आपको भरना था ITR -2 और आपने भर दिया ITR-1 तो इस कंडीशन में आप सही फॉर्म को सेलेक्ट करेंगे।

स्टेप 4: ITR फॉर्म सेलेक्ट करने के बाद रिटर्न(Return) Summary पेज खुल जाता है।

यहां आपको 5 सेक्शन दिखते हैं।

रिवाइज्ड रिटर्न स्टेप 4
रिवाइज्ड रिटर्न स्टेप 4

जब आप सबसे पहले पर्सनल इनफार्मेशन के सेक्शन पर क्लिक करेंगे तो इसमें आपको एक बदलाव देखने को मिलेगा

रिवाइज्ड रिटर्न स्टेप 4.1
रिवाइज्ड रिटर्न स्टेप 4.1

पर्सनल इनफार्मेशन के फाइलिंग सेक्शन में Filed u/s 139(5) ऑप्शन पहले से सेलेक्ट होगा।

जबकि अगर आप नया रिटर्न भर रहे होते तो आपको Filed u/s 139(1) ऑप्शन सेलेक्ट दिखाई देता।

और जब Filed u/s 139(5) सेलेक्ट होगा तो आपको नीचे आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा

  • Enter Receipt Number of Original Return
  • Date of Filing of original return

आप यहा देखेंगे की सिस्टम पहले से ही यह दोनों इनफार्मेशन भर देता है।

लेकिन अगर यह दोनों ऑप्शन में पहले से इनफार्मेशन भरी हुई नहीं है –

तो Filed u/s 139(5) सेलेक्ट करके पहले स्टेप में आपने जो Acknowledgement नंबर और रिटर्न भरने की तारीख(Date) को नोट किया था उसे यहा भर देंगे।

रिवाइज्ड रिटर्न (Revised Return) क्या होता है?

मेरा नाम Rakendra Maurya है। मैं पिछले 3 सालों से फाइनेंस के फील्ड में पढ़ाई कर रहा हूं। इस वेबसाइट पर मैं आपको Income Tax के बारे में और ITR कैसे भरते है सारी जानकारी देने वाला हु।

Leave a Comment